अमीषा पटेल पर लगा 10 लाख का चेक बाउंस करने का आरोप, अदालत ने भेजा समन!


नई दिल्ली, जेएनएनl इंदौर की एक अदालत ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल के खिलाफ 10 लाख रुपये के चेक बाउंस मामले में समन जारी किया है और उन्हें अगले साल 27 जनवरी से पहले हाजिर होने के लिए कहा है। न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीष भट्ट ने बुधवार को 43 वर्षीय एक्ट्रेस के खिलाफ निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट की धारा 318 के तहत शिकायत दर्ज करने के बाद समन जारी किया।


याचिकाकर्ता निशा छीपा के वकील दुर्गेश शर्मा ने शुक्रवार को कहा, 'जेएमएफसी ने 27 जनवरी को अमीषा पटेल को मौजूद रहने का निर्देश दिया हैं।' उनके अनुसार अमीषा ने फिल्म निर्माण के लिए छीपा से 10 लाख रुपये उधार लिए थे।


दुर्गेश शर्मा ने कहा, 'अमीषा ने पैसे वापिस करने के लिए मेरे क्लाइंट को 10 लाख रुपये का चेक दिया था लेकिन यह बाउंस हो गया क्योंकि उनके बैंक खाते में पर्याप्त धनराशि नहीं थी।' इस मौके पर अमीषा पटेल का साइन किया चेक और अदालत के आर्डर की कॉपी भी वायरल हो रही हैंl


अमीषा पटेल ने सन 2000 में रोमांटिक थ्रिलर फिल्म 'कहो ना... प्यार है' से बॉलीवुड में डेब्यू किया थाl इस फिल्म का निर्देशन राकेश रोशन ने किया था। वह इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ नजर आई थींl


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए