अमिताभ बच्चन ने अभिषेक बच्चन का लेटर पोस्ट करते हुए लिखा: "जब काम के सिलसिले में मैं लंबे समय के लिए बाहर था तो अभिषेक ने यह इंम्प्रेसिव लेटर लिखा था. पूत सपूत तो क्यूं धन संचय ; पूत कपूत तो क्यूं धन संचय." अमिताभ बच्चन इस तरह अपने बेटे द्वारा लिखा गया यह लेटर फैन्स के साथ साझा किया. साथ ही अमिताभ बच्चन ने हमेशा की तरह अपने ट्वीट की संख्या को भी लिखा. यह उनका 3549 वां ट्वीट है.
बता दें कि अमिताभ बच्चन इन दिनों 'कौन बनेगा करोड़पति' शो से धमाल मचा रहे हैं. शो को होस्ट करने के साथ ही वो प्रतियोगियों से भी बात-चीत करते हैं. इसके अलावा अमिताभ बच्चन को भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सम्मान दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा जाएगा. इसकी जानकारी खुद सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दी थी. इन सबसे अलग अमिताभ बच्चन जल्द ही कई बॉलीवुड फिल्मों के जरिए पर्दे पर धमाल मचाने वाले हैं. इन फिल्मों में 'चेहरे', 'झुंड', 'ब्रह्मास्त्र' और 'गुलाबो सिताबो' में नजर आने वाले हैं.