अरविंद केजरीवाल बोले- कच्ची कॉलोनियों में 5 साल में खर्च किए 8 हजार करोड़


दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने दावा किया कि साल 2009 से 2014 तक कच्ची कॉलोनियों के विकास कार्यों में महज 1,186 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं, जबकि पिछले पांच साल में 8 हजार 147 करोड़ रुपये खर्च किए गए.


आम आदमी पार्टी की सरकार ने आंकड़े जारी करते हुए दावा किया कि साल 2015 से 2019 तक 8 हजार 147 करोड़ रुपये खर्च कर कच्ची कॉलोनियों में विकास कार्य किए गए हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जिस तरह पांच साल में कच्ची कॉलोनियों में विकास हुआ, वो पहले भी हो सकता था, लेकिन पहले की सरकारों की नियत साफ नहीं थी. इसे इस बात से भी समझा जा सकता है कि साल 2009 से 2014 तक कच्ची कॉलोनियों के विकास कार्यों में महज 1,186 करोड़ रुपये खर्च किए गए.


केजरीवाल सरकार द्वारा जारी किए गए कच्ची कालोनियों से जुड़े आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में कुल 1,797 कच्ची कालोनियां हैं. साल 2009 से 2014 तक 309 कॉलोनियों में सड़कें और नालियां बनाई गईं, जिन पर कुल 811 करोड़ रुपये खर्च किए गए. साल 2015 से अब तक 1,281 कालोनियों में सड़कें और नालियां बनीं. इस दौरान कुल 4,312 करोड़ रुपये खर्च हुए.


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए