भारत का वर्ल्ड रिकॉर्ड, पारी से 4 टेस्ट जीतने वाली पहली टीम बनी


भारत ने पारी से जीते लगातार 4 मैच

1. पारी और 137 रनों से विरुद्ध साउथ अफ्रीका, पुणे (2019/20)

2. पारी और 202 रनों से विरुद्ध साउथ अफ्रीका, रांची (2019/20)

3. पारी और 130 रनों से विरुद्ध बांग्लादेश, इंदौर (2019/20)

4. पारी और 46 रनों से विरुद्ध बांग्लादेश, कोलकाता (2019/20)


भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट क्रिकेट में लगातार चौथी बार पारी के अंतर से जीत दर्ज करने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है. भारत ने यह ऐतिहासिक उपलब्धि रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए पहले दिन-रात टेस्ट मैच में बांग्लादेश को पारी और 46 रनों से हराकर हासिल की.


इस जीत के साथ ही भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली. भारत ने लगातार सातवीं टेस्ट सीरीज अपने नाम कर ली है, जो उसका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए