क्या सलमान खान और अक्षय कुमार की हिरोइन बनकर रह जाएंगी सोनाक्षी सिन्हा?


सोनाक्षी सिन्हा ने बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की सुपरहिट फिल्म दबंग के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. 2010 में रिलीज हुई ये फिल्म सुपरहिट हुई थी और सोनाक्षी सिन्हा रातो-रात खबरों में आ गई थीं.


बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिल्मों का हिट या फ्लॉप होना एक्टर के हाथ में नहीं होता है. लेकिन सही फिल्म का चयन करना ये एक अच्छे एक्टर की पहचान है. बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस ऐसी हैं जो हिट तो हुई हैं, लेकिन सिर्फ हिट एकटर्स के साथ. आज हम एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बात करेंगे. जिन्हें आपने बॉलीवुड के बड़े सितारों के साथ कई हिट्स देते देखा है, लेकिन सोलो में उनकी कहानी ज्यादा दूर तक नहीं गई. हमारा इशारा है सोनाक्षी सिन्हा की तरफ.


सोनाक्षी सिन्हा ने बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की सुपरहिट फिल्म दबंग के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. 2010 में रिलीज हुई ये फिल्म सुपरहिट हुई थी और सोनाक्षी सिन्हा रातो-रात खबरों में आ गई थीं. इसके बाद सोनाक्षी सिन्हा का करियर ग्राफ लगातार बढ़ता गया. सोनाक्षी बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के साथ फिल्म राउडी राठौर में नजर आई थीं. ये फिल्म भी सुपरहिट हुई. ऐसी लिस्ट काफी लंबी है, चाहें अजय देवगन के साथ फिल्म सन ऑफ सरदार की ही बात कर लें. ये सभी फिल्में सोनाक्षी से ज्यादा लीड एक्टर के सहारे चली थीं.


सोलो में फ्लॉप हैं सोनाक्षी सिन्हा?


अब अगर बात करें सोनाक्षी सिन्हा के सोलो की तो वह कुछ कमाल नहीं कर पाई हैं. फिल्म खानदानी शफाखाना में सोनाक्षी सिन्हा लीड एक्ट्रेस थीं. उनके अलावा फिल्म में मशहूर रैपर बादशाह भी थे और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिरी थी. ऐसी लिस्ट काफी लंबी है, चाहें फिल्म अकीरा या हैप्पी फिर भाग जाएगी हो. कोई फिल्म कुछ खास नहीं कर पाई है.


सोनाक्षी सिन्हा फिल्म दबंग 3 में भी लीड रोल में नजर आएंगी. फिल्म दबंग 3, 20 दिसंबर 2019 को रिलीज होगी. ये दबंग का तीसरा पार्ट है और इस हिसाब से सोनाक्षी दबंग के सभी पार्ट में नजर आई हैं. दबंग 3 के ट्रेलर और सोशल मीडिया पर नजर दौड़ाएं तो ये फिल्म भी हिट नजर आ रही है. सोनाक्षी के लिए भी फिल्म का हिट होना जरूरी है क्योंकि वह पिछली कई फिल्मों से हिट का इंतजार कर रही हैं. अगर ऐसा होता है तो आखिरकार सोनाक्षी का  इंतजार खत्म होगा, लेकिन सोनाक्षी के लिए सोलो में हिट होना अभी भी बाकी है.


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए