मध्‍यप्रदेश में टॉर्च की रोशनी में किया गया नसबंदी का ऑपरेशन, मोमबत्तियां भी जलाई गईं


सतना से कुछ ही दिनों पहले विदिशा ज़िले में 41 महिलाओं को ऑपरेशन के बाद अस्पताल के फर्श पर लिटाने का मामला सामने आया था फरवरी में कटनी ज़िले में भी इस तरह का मामला सामने आ चुका है.


मोबाइल टॉर्च और मोमबत्ती की रोशनी में कथित तौर पर 35 महिलाओं की नसबंदी का मामला मध्यप्रदेश में सतना के बिरसिंहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से आया है. ऑपरेशन के बाद मरीज़ों को फर्श पर ही लिटाने का भी आरोप परिजनों ने लगाया है. सतना जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बिरसिंहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को 35 महिलाओं की नसबंदी किया जाना था. घरवालों का आरोप है कि उन्हें सुबह 9 बजे बुलवा लिया गया, लेकिन डॉक्टर शाम 5:00 बजे के बाद अस्पताल पहुंचे. यही नहीं ऑपरेशन भी शुरू हुआ तो अंधेरा होने के बाद. अस्पताल में ना तो पर्याप्त बेड थे ना ही कंबल और ना ही बिजली का सही इंतज़ाम. बिजली जाने के बाद अस्पताल में जनरेटर भी चालू हालत में नहीं था.


त्रिवेणी पांडे, विक्रम साकेत और सुरेश जैसे लोगों ने सीधे अस्पताल और डॉक्टरों पर लापरवाही के आरोप लगाये वहीं डॉक्टर नरेन्द्र सिंह का कहना था कि ऑपरेशन के वक्त ओटी में बिजली चली गई लेकिन ऑपरेशन के यंत्रों में रोशनी होती है जिससे सर्जरी पूरी की गई, लेकिन चूंकि मरीज़ों को टांके लगाने ज़रूरी थी इसलिये उन्हें ओटी से बाहर निकालकर टांके लगाये गये.


इस मामले में ज़िला स्वास्थ्य अधिकारी अशोक अवधिया का कहना था कि डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि 5-7 मिनट के लिये बिजली गई थी, फिर भी वो इस बारे में लिखित में स्पष्टीकरण मांगेंगे, क्योंकि इस बात को लेकर सख्त निर्देश हैं कि मरीजों को बेड कंबल की व्यवस्था के बिना ऑपरेशन नहीं किया जा सकता है.


वैसे सतना से कुछ ही दिनों पहले विदिशा ज़िले में 41 महिलाओं को ऑपरेशन के बाद अस्पताल के फर्श पर लिटाने का मामला सामने आया था फरवरी में कटनी ज़िले में भी इस तरह का मामला सामने आ चुका है.


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए