मप्र / 100 साल पुराना 40 फीट गहरा कुआं 5 कॉलोनी की प्यास बुझाता था, अब बन गया है कचराघर


इंदौरये है वार्ड क्रमांक 5 स्थित राज नगर का करीब 100 साल पुराना कुआं। गहराई 40 फीट से ज्यादा है। रहवासियों के अनुसार यह आसपास की पांच कॉलोनियों की जलापूर्ति करता था, लेकिन पांच साल से इसे डस्टबिन बना दिया गया। चिप्स के कारखाने और आसपास के घरों का कचरा इसमें डाला जा रहा है। लोगों ने बताया जब तक इसमें पानी रहता था, पूरे क्षेत्र में कभी पानी की समस्या नहीं आई।


यहां तक कि गर्मी के दिनों में भी भरपूर पानी रहता था, लेकिन अब यह कुआं कचरे से भरा पड़ा है। क्षेत्र के रामकिशोर जाधव ने बताया कुएं के पास एक पुराना आम का पेड़ भी हुआ करता था। मकान आदि के निर्माण के लिए सबसे पहले उसे एसिड से जलाकर नष्ट किया गया। फिर धीरे-धीरे कचरा डालकर कुएं को। सालों से एकत्रित कचरा इसमें सड़ चुका है और इससे दुर्गंध फैल रही है, जिससे पूरे क्षेत्र के रहवासी परेशान हैं। 



आसपास इतना कंस्ट्रक्शन हो चुका कि सफाई मशीन तक अंदर नहीं आ सकती :  क्षेत्रीय पार्षद राजेश चौहान ने बताया नगर निगम की टीम को कई बार कुएं की सफाई करने बुलाया। इसके बाद टीम आई भी लेकिन कुएं के आसपास इतना ज्यादा निर्माण हो चुका कि सफाई मशीन आने की जगह ही नहीं बची। इस कारण सफाई कार्य नहीं हो पाया।
 


Popular posts
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
आज की पॉजिटिव खबर:टीचर की नौकरी छोड़ रोटी बेचने का स्टार्टअप शुरू किया, दो साल में 30 लाख रुपये पहुंचा टर्नओवर