मेडिकल कालेज में एडमीशन कराने के नाम पर ठगी


अशोकनगर,24 नवम्बर(हि.स.)। मेडिकल कालेज में अपने बेटे का एडमीशन कराने के नाम पर ठगी करने का प्रकरण सामने आया है, जिस पर से सिटी कोतवाली में आरोपित के विरुद्ध ठगी करने का प्रकरण दर्ज किया है। 

लखेरी बसारती गांव निवासी रामसिंह यादव द्वारा पुलिस अधीक्षक को कि गई शिकायत पर सिटी कोतवाली द्वारा मेडिकल कालेज में एडमीशन कराने वाले आरोपित के विरुद्ध धोखाधड़ी करने का प्रकरण दर्ज किया है।

रामसिंह यादव ने अपनी शिकायत में कहा कि दिनांक 13 सितम्बर 2019 में उनके पास उनके बेटे का गजराराजा मेडिकल कालेज ग्वालियर एवं जबलपुर में एक सीट खाली होने पर एडमीशन कराने हेतु एक व्यक्ति का फोन आया था। आरोपित द्वारा 10 लाख रुपये के डोनेशन पर एडमीशन कराने की बात कही गई थी। तथा डेढ़ लाख रुपये उसके खाते में डालने पर सीट कन्फर्म होने की बात कही गई थी। 

 

बताया गया कि 40 हजार रुपये उक्त दिनांक को खाते में ट्रांसफर कर दिए गए थे। तथा तीन दिन बाद फिर 20 हजार रुपये खाते में ट्रांसफर किए गए थे। खाते में राशि पहुंचने के बाद दूसरे दिन आरोपित ने फोन पर बताया था कि उनके बेटे के गजराराजा मेडिकल कालेज का एडमीशन लेटर लेकर ग्वालियर आ रहा है, वहीं बाकी की राशि वह और लेगा। 

 

पर बाद में फोन लगाने पर आरोपित के फोन पर बात होना बंद हो गई और फोन रिसीव नहीं किया गया। 

शिकायत कर्ता ने बताया कि बाद में उसे समझ आया कि उसके साथ ठगी हो चुकी है। पुलिस ने आरोपित शैलेश कोठारी पुत्र गिरधर कोठारी, 130 सेपिंगस रोड़, शिवाजी नगर नॉर्थ ब्लाक बेंगलोर के विरुद्ध धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। 

Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए