पहली बार 41 हजार के पार बंद हुआ सेंसेक्‍स, Yes बैंक में सबसे बड़ी उछाल


सप्‍ताह के तीसरे कारोबारी दिन सेंसेक्‍स और निफ्टी ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली. कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स करीब 200 अंक की तेजी के साथ 41 हजार के पार बंद हुआ. इसी तरह न‍िफ्टी 63 (0.52%) अंक की बढ़त के साथ 12,100 अंक पर रहा. यह पहली बार है जब सेंसेक्‍स 41 हजार अंक के पार बंद हुआ. बता दें कि मंगलवार को कारोबार के दौरान सेंसेक्‍स 41 हजार 120 अंक पर रहा. सेंसेक्‍स का यह ऑल टाइम हाई है. वहीं निफ्टी ने भी अपने उच्‍चतम स्‍तर को छु लिया था.


यस बैंक में सबसे अधिक बढ़त


बुधवार के कारोबार में सबसे अधिक बढ़त यस बैंक के शेयर में रही. यस बैंक के शेयर करीब 8 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए. दरअसल, यस बैंक की बोर्ड मीटिंग शुक्रवार को होने वाली है. इस मीटिंग में फंड जुटाने को लेकर अहम फैसले हो सकते हैं. वहीं मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो यस बैंक रिलायंस कैपिटल के 17 लाख से अधिक शेयरों को 2.8 करोड़ रुपये में बेचने की तैयारी में है. इस खबर का असर यस बैंक के शेयर पर देखने को मिला.


9.95 लाख करोड़ आरआईएल का मार्केट कैप


 


रिलायंस इंडस्‍ट्रीज यानी आरआईएल का मार्केट कैप  9.95 लाख करोड़  के करीब है. बहुत जल्‍द कंपनी का मार्केट कैप 10 लाख करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगा. यह पहली बार है जब आरआईएल के मार्केट कैप में इतनी बड़ी तेजी दर्ज की गई है. बता दें कि मंगलवार को आरआईएल के शेयर में अब तक की सबसे बड़ी तेजी दर्ज की गई. मंगलवार को कारोबार के दौरान आरआईएल का शेयर भाव 1576 रुपये पर पहुंच गया था.


 


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए