प्रसाद बेचने वाले अयोध्या फैसले के बाद हुए खुश, कहा- व्यापार में होगा इजाफा

लखनऊ: अयोध्या मामले पर आए फैसले का सभी ने स्वागत किया है. आपको बता दें सुप्रीम कोर्ट ने फैसले में 5 एकड़ जमीन मुस्लिम पक्ष को देने की घोषणा की है साथ ही कोर्ट ने कहा है कि राम मंदिर का निर्माण होगा. कोर्ट के इस फैसले से प्रसाद बेचने वाले भी खुश नजर आ रहे हैं.


 


आपको बता दें कि राहुल गुप्ता का परिवार 20 सालों से प्रसाद बेचने का काम कर रहा है. एबीपी न्यूज़ ने जब उनसे उनकी खुशी की वजह पूछी तो उन्होंने कहा कि हर कोई इस फैसले का इंतजार कर रहा था. सामान्य दिनों में हजार दो हजार और मेले के समय आठ से दस हजार का व्यापार करने वाले राहुल बताते हैं कि राम मंदिर बनने के बाद यह आंकड़ा बीस से तीस हजार तक पहुंच जाएगा. राहुल ने जानकारी देते हुए विस्तार से बताया कि क्या-क्या प्रसाद रामलला को अभी चढ़ाए जाते हैं.


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए