सौरव गांगुली ने कहा- ऋषभ पंत शानदार खिलाड़ी; उन्हें थोड़ा वक्त दें, सब ठीक हो जाएगा


बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत का बचाव किया है। गांगुली के मुताबिक, पंत बेहतरीन और बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और वक्त के साथ उनके प्रदर्शन में निखार आता जाएगा। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी-20 में ऋषभ ने एक बेहद आसान स्टंपिंग छोड़ दी थी। उन्होंने गेंद को विकेट के सामने पकड़कर नादानी की थी। यह नियमों के खिलाफ था। इसके अलावा वो बल्ले से भी फ्लॉप रहे थे। भारत और बांग्लादेश के खिलाफ तीसरा और आखिरी टी-20 कल यानी 10 नवंबर को नागपुर में खेला जाएगा।







बल्ले और ग्लव्स दोनों से विफल
ऋषभ की आलोचना इसलिए हो रही है कि वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बुनियादी चीजों को नहीं समझ पाए। इस सीरीज के दो मैचों में वो विकेट के आगे और पीछे नाकाम रहे। इसकी वजह से उनकी काफी आलोचना भी हुई है। लेकिन, चयन समिति और बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली उनका समर्थन कर रहे हैं। पंत के बारे में पूछे गए एक सवाल पर गांगुली ने कहा, “ऋषभ एक बेहतरीन प्लेयर है। उसको कुछ वक्त दीजिए, सब कुछ ठीक हो जाएगा।” दरअसल, सौरव से न्यूज एजेंसी ने पूछा था कि क्या टीम इंडिया विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी की कमी महसूस कर रही है। गांगुली ने आगे कहा, “उनको परिपक्व यानी मैच्योर होने में थोड़ा समय लग रहा है। आप उन्हें थोड़ा समय और दें।”





Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए