कश्मीर के युवाओं ने आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब दिया है। श्रीनगर में बीएसएफ की भर्ती में हजारों कश्मीरी नौजवान पहुंचे। कड़ी सर्दी, ठंड के बाद भी कश्मीर के युवाओं की लंबी कतार श्रीनगर के बीएसएफ हेडक्वार्टर पर लगी थी। हजारों कश्मीरी नौजवान रिक्रूटमेंट सेंटर के बाहर पहुंचे थे। 1300 वेकेंसी के लिए अब तक दस हज़ार से ज्यादा युवा फॉर्म भरे जा चुके हैं।
बीएसएफ में भर्ती होने का सपना देखने वाले ये लड़के किसी एक जिले से नहीं हैं बल्कि कश्मीर के अलग अलग जिलों से पहुंचे हैं। कोई पुलवामा का है तो कोई शोपियां का रहनेवाला है। ये वो इलाके हैं जहां आतंकवादी अपना डर दिखाते हैं, जहां लगातार दहशतगर्दों के खिलाफ सर्च ऑपरेशंस चलता रहता है।