यूपी में शिक्षा व्यवस्था की 'दुर्दशा': अंग्रेजी का एक पैराग्राफ तक नहीं पढ़ पाई टीचर, भड़क गए DM


उत्तर प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था की क्या स्थिति है, इसका एक नमूना उन्नाव जिले में सामने आया है. जिलाधिकारी देवेंद्र कुमार पांडे जब एक सरकारी स्कूल में जांच के लिए पहुंचे तो पोल खुल गई. डीएम ने स्कूल की एक टीचर से अंग्रेजी की किताब से एक पैराग्राफ पढ़ने को कहा, लेकिन महिला टीचर इसे पढ़ नहीं पाई. इसके बाद डीएम बिफर गए और टीचर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दे दिया. समाचार एजेंसी ANI ने एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में दिख रहा है कि डीएम एक क्लास में बच्चों के बीच बैठे नजर आ रहे हैं. वे एक टीचर से अंग्रेजी की किताब से एक पैराग्राफ पढ़ने को कहते हैं, लेकिन टीचर इसे पढ़ नहीं पाती है.


इसके बाद डीएम बिफर पड़ते हैं. वीडियो में दिख रहा है कि डीएम अपने मातहत अधिकारियों को कहते हैं, 'इन्हें तत्काल सस्पेंड करना चाहिए...टीचर खुद अंग्रेजी नहीं पढ़ सकती है.' वीडियो में यह भी दिख रहा है कि महिला टीचर सफाई पेश कर रही है, इसपर डीएम कहते हैं, 'मैंने तो तुम्हें सिर्फ एक पैराग्राफ पढ़ने को कहा...यहां तक कि अनुवाद करने को भी नहीं कहा...बीए तो पास हो...बीटीसी तो की हो, लेकिन...' आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था की बदहाली का यह कोई पहला सबूत नहीं है. अक्सर इस तरह के वीडियो सामने आते रहे हैं. 


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए