पाकिस्तान: रिक्शे में सवारी ने छोड़ा 2 किलो विस्फोटक, धमाके में 7 घायल


पाकिस्तान के लाहौर के मुल्तान रोड पर शुक्रवार सुबह एक रिक्शे में धमाका हो गया. इस धमाके में कम से कम 7 लोग घायल हो गए. घायल लोगों को आनन-फानन में करीबी अस्पताल में पहुंचाया गया.


पाकिस्तान के लाहौर के मुल्तान रोड पर शुक्रवार सुबह एक क​मर्शियल रिक्शे में धमाका हो गया. इस धमाके में कम से कम 7 लोग घायल हो गए. घायल लोगों को आनन-फानन में करीबी अस्पताल में पहुंचाया गया. अस्पताल प्रशासन ने कहा है कि घायल अवस्था में लाए सात लोगों में से दो गंभीर अवस्था में हैं.


धमाके के बाद घटनास्थल पर बम निरोधक दस्ता पहुंचा और सुरक्षा बलों ने आसपास की जगहों को अपने कब्जे में ​ले लिया. जांच के बाद पता चला कि रिक्शे में कम से कम दो किलोग्राम विस्फोटक सामग्री ले जाई जा रही थी. घटनास्थल से कुछ बॉल बेयरिंग भी बरामद की गई है.


शुरुआती जांच और रिक्शा चालक के बयान की मानें तो ड्राइवर ने शेराकोट इलाके से एक सवारी बैठाई थी जो रिक्शे में विस्फोटक छोड़ कर उतर गया. ड्राइवर ने बताया कि उसे सामनाबाद में उतार दिया था. इस मामले में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है.


 


Popular posts
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
आज की पॉजिटिव खबर:टीचर की नौकरी छोड़ रोटी बेचने का स्टार्टअप शुरू किया, दो साल में 30 लाख रुपये पहुंचा टर्नओवर