प्रताड़ित हिंदू भारत आता है तो हम उसे शरण देंगे: कैलाश विजयवर्गीय


भारत विभाजन के बाद हिंदुओं की संख्या पाकिस्तान या बांग्लादेश में 5 फीसदी ही बची है. लेकिन हमारे यहां मुसलमानों की संख्या तीन गुनी ज्यादा हो गई है. मुसलमानों के तो कई देश हैं. वे कहीं भी रह सकते हैं. लेकिन हिंदुओं के कितने देश हैं. सिर्फ इकलौता भारत. अगर कोई प्रताड़ित हिंदू भारत आता है तो हम उसे शरण देंगे. वहां का अल्पसंख्यक हिंदू है तो उसका स्वागत है. लेकिन बहुसंख्यक मुसलमान आता है तो दिक्कत होगी. ये बातें भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कोलकाता में आयोजित इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2019 में कहीं.


कैलाश विजयवर्गीय 'बैटल फॉर बंगाल: राम vs दुर्गा' विषय पर पूर्व सासंद मोहम्मद सलीम के साथ चर्चा कर रहे थे. एनआरसी और सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हमने कभी मुस्लिमों को अलग नहीं समझा. उन्हें देश का हिस्सा समझा. पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश का बहुसंख्यक अगर भारत अवैध तरीके से आता है तो वह घुसपैठिया होगा लेकिन वहीं अगर इन देशों से प्रताड़ित हिंदू भारत आता है तो उसे हम शरण देंगे. घुसपैठिया और शरणार्थी में ये अंतर है.


कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हम प. बंगाल में अबी तीन बाइपोल हारे हैं. क्योंकि सेंट्रल फोर्स नहीं थी. वहां बूथों पर कब्जा किया गया. सत्ताधारी पार्टी के गुंडों ने हमला किया. यहां हमेशा से सत्ताधारी पार्टी ही जीतती आई है. जहां तक बात रही सिटिजन बिल की तो इसपर चर्चा कैसी. इसका गवाह तो आजतक भी रहा है. उसने स्टिंग किया था. उसे पता है कि घुसपैठ से क्या नुकसान होता है. आजतक ने मालदा और कलियाचक में ये सब देखा ही है. बांग्लादेश से आने वाले ज्यादातर घुसपैठिए गलत काम में लगे हैं


2005 या 2006 में ममता बनर्जी ने संसद में सीपीएम का विरोध करते हुए आवाज उठाई थी घुसपैठियों को बाहर फेंकिए. लेकिन अब वो तुष्टिकरण के चक्कर में घुसपैठियों के समर्थन में खड़ी हैं. उन्हें राशन कार्ड देने की बात कह रही हैं. अब उन्हें सीएबी और एनआरसी दोनों से दिक्कत हैं. वे दोहरे चरित्र की राजनीति कर रही हैं. वोट बैंक के लिए राजनीति कर रही हैं.


पूर्व सांसद मोहम्मद सलीम ने कहा कि माइग्रेशन एक एनिमल इंस्टिंक्ट है. लेकिन इंसानों में ये काम आर्थिक फायदे के लिए होता है. आज मालदा के कलियाचक में भाजपा का विधायक है. पिछले चार साल से वहां क्या हुआ? क्या वहां पर सारे अपराध खत्म हो गए हैं? वहां कोई बदलाव नहीं आया है. अब भाजपा के विधायक घुसपैठियों के साथ मिलकर अपराध कर रहे हैं.


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए