टिकटॉक पर मुक़दमा, चीन को डेटा भेजने के आरोप


वीडियो शेयरिंग ऐप टिकटॉक पर अमरीकी यूज़र्स के डेटा चुराने और उसे चीन में ट्रांसफ़र करने के आरोप लगे हैं.


कैलिफ़ोर्निया की अदालत में पिछले हफ़्ते दायर मुक़दमें में आरोप लगाए गए हैं कि कंपनी बिना यूज़र्स की सहमति के उनके डेटा "चुपके" से इकट्ठा कर रही है और उसे चीन भेजा जा रहा है.


टिकटॉक की पेरेंट कंपनी 'बाइट डांस' है, जिसका मुख्यालय बीजिंग में है. ना सिर्फ़ भारत में बल्कि अमरीका में भी यह ऐप काफ़ी लोकप्रिय है.


एक अनुमान के मुताबिक़ टिकटॉक के दुनियाभर में क़रीब 50 करोड़ एक्टिव यूज़र्स हैं.


कंपनी ने पहले कहा था कि वह अमरीकी यूज़र्स के डेटा को चीनी सर्वर पर स्टोर नहीं करती है.


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए