6 दिनों में दूसरी बार परमाणु क्षमता वाली के-4 मिसाइल का अंडरवाटर टेस्ट; 3500 किलोमीटर मारक क्षमता


विशाखापतनम. आंध्र प्रदेश के विशाखापतनम में शुक्रवार को 6 दिनों के अंदर दूसरी बार परमाणु क्षमता से युक्त के-4 मिसाइल का अंडरवाटर टेस्ट किया गया। सरकार के सूत्रों ने न्यूज एजेंसी को बताया कि विशाखापतनम के तट पर अंडरवाटर प्लेटफॉर्म से 3500 किलोमीटर रेंज वाली के-4 मिसाइल को दागा गया। इसे रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) ने विकसित किया है।


इससे पहले 19 जनवरी को के-4 मिसाइल का अंडरवाटर टेस्ट किया गया था। इन मिसाइलों का निर्माण भारत में बनी अरिहंत क्लास परमाणु पनडुब्बियों के लिए किया गया है। रफ्तार की वजह से के-4 बैलिस्टिक मिसाइल को कोई भी एंटी-बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम ट्रैक नहीं कर सकता।


के-4 क्यों खास है?
के-4 के परीक्षण के साथ ही भारत भी अमेरिका, रूस, फ्रांस, ब्रिटेन और चीन जैसे देशों में शामिल हो गया है, जो जल-थल-नभ से परमाणु क्षमता युक्त मिसाइलें दागने में सक्षम है। के-4 की बात करें तो यह अपनी तकनीक और हाईपरसोनिक रफ्तार (6 हजार किमी/घंटे से ज्यादा) की वजह से खास है। इस रफ्तार की वजह से एंटी-बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम इसे ट्रैक करके नष्ट नहीं कर सकते।


के-4 के अलावा भारत के पास बीओ-5 मिसाइल भी



  • परमाणु पनडुब्बियों पर तैनाती से पहले भारत अभी इस मिसाइल के और टेस्ट करना चाहता है। अभी भारत में केवल एक आईएनएस अरिहंत ऑपरेशनल है।

  • के-4 पानी के अंदर से दागी जाने वाली उन दो मिसाइलों में हैं, जिन्हें भारत ने नेवी के लिए बनाया है। दूसरी मिसाइल बीओ-5 है, जिसकी रेंज 700 किलोमीटर है।

  • रिपोर्ट्स के मुताबिक, के-4 के परीक्षण की कई कोशिशें दो साल के भीतर नाकाम हुई थीं। पिछले साल नवंबर में भी इसका परीक्षण तय था, लेकिन बंगाल की खाड़ी से उठे भीषण चक्रवाती तूफान "बुलबुल' के चलते इसे टालना पड़ा।

  • डीआरडीओ ने भी के-4 के परीक्षण को सफल करने के लिए कोई कसर बाकी नहीं रखी थी, क्योंकि वह के-4 के टेस्ट के बाद ही के-5 के बनाने पर विचार कर रहा है। के-5 की रेंज 5 हजार किलोमीटर होगी।


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए