देहरादून: थम नहीं रहा डेंगू का कहर, मरीजों की संख्या बढ़कर 181 पर पहुंची


उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में डेंगू का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. रोज डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. अभी तक देहरादून में डेंगू के मरीजों की संख्या 181 पर पहुंच चुकी है. इसमें 173 मरीज देहरादून के ही निवासी हैं तो 8 मरीज राज्य के दूसरे इलाकों से इलाज के लिए देहरादून आए हैं.


मानसून आते ही डेंगू अपने पांव पसारने शुरू कर देता है. मरीजों का आंकड़ा 181 पर पहुंच गया है. लगातार बढ़ रही डेंगू के मरीजों की संख्या ने डेंगू की रोकथाम करने के स्वास्थ्य विभाग के तमाम दावों की पोल खोलकर रख दी है.


स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम भले ही डेंगू की रोकथाम के लिए तमाम प्रयासों की बात कर रहा हो लेकिन आंकड़े बेहद चौंकाने वाले हैं. स्वास्थ्य विभाग घर-घर जाकर लोगों को डेंगू से बचने के लिए जागरुक कर रहा है. इसके बावजूद भी डेंगू का डंक लगातर बढ़ रहा है. मरीजों की संख्या 181 पर पहुंच गई है. मरीजों की संख्या में हुआ इजाफा बताता है कि नगर निगम की फॉगिंग और स्वास्थ्य विभाग का जागरुकता अभियान फेल साबित हो रहा है.


डेंगू के बढ़ते मामलों पर कार्यवाहक डीजी हेल्थ आर.के. पांडेय ने कहा कि मानसून की बरसात के दौरान डेंगू को पनपने के लिए बारिश और गर्मी का मौसम मिला, जिसकी वजह से डेंगू का मच्छर ज्यादा पनपा. इंतजामों को लेकर उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों में पूरी व्यवस्थाएं की गई हैं. बता दें लगभग एक हफ्ते पहले देहरादून में डेंगू के 73 केस रिपोर्ट हुए थे.


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए