दिल्लीः कल होगी फुल ड्रेस रिहर्सल, मेट्रो के कुछ स्टेशन और ये रास्ते रहेंगे बंद


दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी जोरों पर है. 23 जनवरी को फुल रिहर्सल परेड है, जबकि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की परेड होनी है. ऐसे में दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ने इसके लिए जिन मार्गों पर यातायात बंद रहेगा, उनकी सूची और बंद का समय जारी कर दिया है. इस दौरान दो मेट्रो स्टेशन भी सुबह से दोपहर तक बंद रहेंगे.


दिल्ली यातायात पुलिस के संयुक्त आयुक्त नरेंद्र सिंह बुंदेला के मुताबिक,  23 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल के लिए विजय चौक, राजपथ, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. रिहर्सल परेड 23 जनवरी को राजपथ से होते हुए लाल किला तक पहुंचेगी, जिसकी शुरुआत सुबह 9 बज कर 50 मिनट पर विजय चौक से होगी.


कल ये दो मेट्रो स्टेशन रहेंगे बंद


 


23 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल परेड के दौरान केंद्रीय सचिवालय सहित दो मेट्रो स्टेशन सुबह से दोपहर तक बंद रहेंगे. गुरुवार को होने वाली फुल ड्रेस रिहर्सल परेड के लिए रफी मार्ग को 22 जनवरी की रात 11 बजे से पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा. इस दौरान दिल्ली में बाहर से आने वाली बसों का प्रवेश सुबह 9 बजे से दोपहर में परेड पूरी होने तक प्रतिबंधित रहेगा. अन्य राज्यों से दिल्ली आने वाली बसों को वजीराबाद, धौलाकुआं व अन्य स्थानों पर ही रोक दिया जाएगा. 


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए