एक पखवाड़े में दो रुपये लीटर से ज्यादा घटे पेट्रोल और डीजल के दाम


नई दिल्ली: 


पेट्रोल और डीजल के दाम में रविवार को फिर बड़ी कटौती करके तेल विपणन कंपनियों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर देश के उपभोक्ताओं को तेल की महंगाई से बड़ी राहत दिलाई है. एक पखवाड़े में पेट्रोल के दाम में दो रुपये प्रति लीटर से ज्यादा की कटौती की गई है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में हालिया गिरावट के बाद पेट्रोल और डीजल आने वाले दिनों में और सस्ते हो सकते हैं.


तेल विपणन कंपनियों ने रविवार को चौथे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती की है. पेट्रोल के दाम में दिल्ली में 30 पैसे, कोलकाता और मुंबई में 29 पैसे जबकि चेन्नई में 32 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है. वहीं, डीजल की कीमत दिल्ली और कोलकाता में 35 पैसे जबकि मुंबई में 37 पैसे और चेन्नई में 38 पैसे प्रति लीटर कम हो गई है.


इस महीने में पेट्रोल और डीजल के दाम में यह सबसे बड़ी एक दिनी कटौती है. देश की राजधानी दिल्ली में 11 जनवरी के बाद पेट्रोल 2.15 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है जबकि डीजल के दाम में उपभोक्ताओं को 2.21 रुपये प्रति लीटर की राहत मिली है.


इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम घटकर क्रमश: 73.86 रुपये, 76.48 रुपये, 79.47 रुपये और 76.71 रुपये प्रति लीटर हो गया है. इसी प्रकार, चारों महानगरों में डीजल की कीमत भी घटकर क्रमश: 66.96 रुपये, 69.32 रुपये, 70.19 रुपये और 70.73 रुपये प्रति लीटर हो गई है.


इस महीने 11 जनवरी को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम क्रमश: 76.01 रुपये, 78.59 रुपये, 81.60 रुपये और 78.98 रुपये प्रति लीटर था और डीजल का दाम क्रमश: 69.17 रुपये, 71.54 रुपये, 72.54 रुपये और 73.10 रुपये प्रति लीटर था. उसके बाद से दोनों वाहन ईंधनों के दाम में गिरावट ही आई है.


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए