हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में उछाल, रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे सेंसेक्स-निफ्टी


हफ्ते के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार की जबरदस्त शुरुआत हुई थी. कारोबार के दौरान सेंसेक्स-निफ्टी ने ऊंचाई का नया रिकॉर्ड बनाया. कारोबार के दौरान चढ़ते हुए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 12,337 की नई रिकॉर्ड ऊंचाई तक चला गया. इसी तरह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स भी करीब 300 अंक चढ़कर  41,899.63 की नई ऐतिहासिक ऊंचाई तक पहुंच गया. 


कारोबार के अंत में सेंसेक्स 259.97 अंक चढ़कर 41859.69 पर बंद हुआ. इसी प्रकार निफ्टी 73 अंक मजबूत होकर 12329.50 पर बंद हुआ. 


सुबह कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 220 अंक की उछाल के साथ 41,821 पर खुला, जबकि निफ्टी भी करीब 40 अंक की तेजी के साथ 12,296.70 पर खुला.


इन्फोसिस के शेयरों में 3 फीसदी तेजी


 करीब1532शेयरों में तेजी और 970 शेयरों में गिरावट देखी गई. निफ्टी में बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में इन्फोसिस, इंडसइंड बैंक, कोल इंडिया, गेल और भारती एयरटेल शामिल हैं, जबकि गिरने वाले प्रमुख शेयरों में यस बैंक, भारती इन्फ्राटेल,यूपीएल, टीसीएस, आयशर मोटर्स आदि शामिल रहे.  इन्फोसिस में 4 फीसदी की तेजी देखी गई. कंपनी के दिसंबर तिमाही के आंकड़े बेहतर आए हैं.


यस बैंक के शेयर में 6 फीसदी की गिरावट


यस बैंक के शेयर में 6 फीसदी की गिरावट आई है. हालांकि, बैंक ने आश्वस्त किया था कि वह सिक्यूरिटीज जारी कर 10,000 करोड़  रुपये जुटाएगा. 


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए