इंग्लैंड 5 लाख रन पूरे करने वाली दुनिया की पहली टीम, भारत 273,518 रन के साथ तीसरे नंबर पर


इंग्लैंड के टेस्ट में 5 लाख रन पूरे हो गए। वह ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई। इंग्लैंड के 1022वें टेस्ट में शुक्रवार को जो रूट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना 25वां रन बनाया। यह इंग्लैंड का 5 लाखवां रन था। वहीं, इस मामले में भारतीय टीम तीसरे नंबर पर है। उसके अब तक 540 टेस्ट में 273,518 रन हैं।


ऑस्ट्रेलिया 432,706 रन के साथ दूसरे नंबर पर है। उसने यह रन 830 टेस्ट में बनाए हैं। वहीं, वेस्टइंडीज 545 मैच में 270,441 रन के साथ चौथे स्थान पर है।


भारत ने विदेश में 268 में से 51 मैच जीते


इंग्लैंड विदेशी जमीन पर 500 टेस्ट खेलने वाली विश्व की पहली टीम है। उसने अपना 500वां मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पोर्ट एलिजाबेथ में 16 जनवरी को खेला था। इस मामले में भी ऑस्ट्रेलिया 404 टेस्ट के साथ दूसरे नंबर पर है। तीसरे नंबर पर काबिज भारतीय टीम ने 268 में 51 मैचों में जीत दर्ज की। 113 हारे और 104 मुकाबले ड्रॉ रहे।


 


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए