जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में CRPF दस्ते पर आतंकी हमला, एक जवान बुरी तरह जख्मी


जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों पर आतंकी हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब आतंकियों ने श्रीनगर के सफाकदल के नूरबाग में सीआरपीएफ पर ग्रेनेड से हमला किया है.


इसमें सीआरपीएफ का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. सीआरपीएफ जवान के दोनों पैरों और दायीं आंख में चोट आई है. इस आतंकी हमले में घायल सीआरपीएफ जवान को शौर्य हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. हालांकि अभी तक आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ दस्ते पर देर शाम आठ बजे के करीब हमला हुआ.


बता दें कि दक्षिण कश्मीर में 22 जनवरी को मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी को मार गिराया गया. आतंकवादी की पहचान अबु सैफुल्ला उर्फ अबु कासिम के रूप में हुई थी. सूत्रों के मुताबिक, मारा गया आतंकवादी दक्षिण कश्मीर के त्राल और ख्रेव इलाकों में एक साल से अधिक समय से सक्रिय थे और वह कारी यासिर का सहयोगी था.


दो आतंकवादियों का एक समूह सुरक्षा बलों के साथ भयावह मुठभेड़ में जुटा था. इस मुठभेड़ में सैफुल्ला को मार गिराया गया, जबकि माना जा रहा है कि दूसरा आतंकवादी बच निकला. मुठभेड़ 21 जनवरी को शुरू हुई थी, जिसमें एक विशेष पुलिस अधिकारी व सेना के एक जवान सहित दो सुरक्षाकर्मी मारे गए. आतंकवादी ऊपरी इलाके में छिप गए, पर बलों ने उनका पीछा अगले दिन भी किया.


Popular posts
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
आज की पॉजिटिव खबर:टीचर की नौकरी छोड़ रोटी बेचने का स्टार्टअप शुरू किया, दो साल में 30 लाख रुपये पहुंचा टर्नओवर