नेपाल: हिमस्खलन में 150 से ज्यादा पर्यटकों को बचाया गया, 7 लापता


नेपाल में अन्नपूर्णा पर्वत श्रृंखला के निकट हिमस्खलन के बाद चार दक्षिण कोरियाई और तीन नेपाली गाइड गायब हैं, जबकि 150 से ज्यादा घरेलू और विदेशी पर्यटकों को इलाके और उसके पास से बचाया गया है.


हिमालयी देश में लगातार हो रही बर्फबारी से ट्रैकिंग मार्ग के पास हिमस्खलन हुआ. यह इलाका अन्नपूर्णा के आधार शिविर के नजदीक है. अन्नपूर्णा, हिमालय की सबसे ऊंची चोटियों में से एक है.


समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक शनिवार की शाम को अन्नपूर्णा ग्रामीण नगरपालिका के वार्ड नंबर 11 के चेयरमैन भीम गुरुंग ने कहा, 'चार दक्षिण कोरियाई और तीन नेपाली गाइड और पोर्टर्स अपने नौ सदस्यीय समूह से अलग हो गए और अभी भी संपर्क से बाहर हैं. 150 से ज्यादा नेपालियों और विदेशियों को शनिवार को ही इलाके से बचाया गया.'


लगातार मौसम के खराब रहने से बचाव अभियान के लिए हेलीकॉप्टरों को भेजने के प्रयास में बाधा आई है. शनिवार को निकासी में शामिल सिमरिक एयर के मुख्य विपणन अधिकारी योगेश सपकोटा ने कहा, 'हम मुख्य हिमस्खलन प्रभावित क्षेत्र में हेलीकॉप्टरों को नहीं उतार सके, जहां से ट्रेकर्स गायब हैं.'


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए