भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और उनके साथी रोहित शर्मा ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में अपना दबदबा बनाया हुआ है. आईसीसी द्वारा जारी वनडे की ताजा रैंकिंग में कोहली पहले स्थान पर हैं, तो वहीं रोहित दूसरे स्थान पर हैं. कोहली के 886 अंक और रोहित के 868 अंक हैं. इन दोनों बल्लेबाजों ने बीते रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में बेहतरीन पारियां खेल भारत की सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई थी.
गेंदबाजों की वनडे रैंकिंग में भारत के यॉर्करमैन जसप्रीत बुमराह (764), न्यूजीलैंड के पेसर ट्रेंट बोल्ट (737) और अफगानिस्तान के ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान (701) क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. अफ्रीकी तेज गेंदबाद कैगिसो रबाडा (684) एक स्थान के फायदे के साथ चौथे स्थान पर हैं, जबकि ऑस्ट्रेलियाई पेसर पैट कमिंस (673) फिसल कर पांचवें स्थान पर आ गए है.
भारतीय कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा ने सोमवार को जारी आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग की बल्लेबाजी तालिका में पहले दो स्थानों पर अपनी पकड़ मजबूत बनाई. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल में समाप्त हुई सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद कोहली ने नंबर एक और रोहित ने नंबर दो रैंकिंग को मजबूती प्रदान की.