ODI रैंकिंग: कोहली की बादशाहत कायम, रोहित नंबर दो पर बरकरार


भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और उनके साथी रोहित शर्मा ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में अपना दबदबा बनाया हुआ है. आईसीसी द्वारा जारी वनडे की ताजा  रैंकिंग में कोहली पहले स्थान पर हैं, तो वहीं रोहित दूसरे स्थान पर हैं. कोहली के 886 अंक और रोहित के 868 अंक हैं. इन दोनों बल्लेबाजों ने बीते रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में बेहतरीन पारियां खेल भारत की सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई थी.


 






वनडे रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर और कप्तान एरॉन फिंच को एक-एक स्थान का फायदा हुआ है. डेविड वॉर्नर सातवें से छठे और एरॉन फिंच 11वें से 10वें नंबर पर आ गए हैं.




गेंदबाजों की वनडे रैंकिंग में भारत के यॉर्करमैन जसप्रीत बुमराह (764), न्यूजीलैंड के पेसर ट्रेंट बोल्ट (737) और अफगानिस्तान के ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान (701) क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. अफ्रीकी तेज गेंदबाद कैगिसो रबाडा (684) एक स्थान के फायदे के साथ चौथे स्थान पर हैं, जबकि ऑस्ट्रेलियाई पेसर पैट कमिंस (673) फिसल कर पांचवें स्थान पर आ गए है.


भारतीय कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा ने सोमवार को जारी आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग की बल्लेबाजी तालिका में पहले दो स्थानों पर अपनी पकड़ मजबूत बनाई. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल में समाप्त हुई सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद कोहली ने नंबर एक और रोहित ने नंबर दो रैंकिंग को मजबूती प्रदान की.




Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए