र्दा करने वाली मुस्लिम महिलाओं के लिए वोटिंग सेंटर पर होंगी अलग महिला अधिकारी


पिछले लोकसभा व विधानसभा में चुनावों में वोटिंग प्रतिशत कम होने के मद्देनजर इस बार दिल्ली चुनाव आयोग ने वोटरों को अधिक से अधिक संख्या में वोटिंग सेंटर तक लाने का लक्ष्य रखा है। सेंट्रल जिले की चुनाव अधिकारी एसडीएम मंजू सिंह ने बताया कि चुनाव के लिए अधिक वोटरों को वोटर सेंटर तक लाने की कोशिश की जा रही है।


एसडीएम ने कहा- इस बार ऐसी मुस्लिम महिलाओं को भी जागरूक किया जाएगा जो पर्दा करती हैं। दरअसल देखा गया है कि वोटिंग सेंटर पर पुरुष होने की वजह से ऐसी महिलाएं वोट करने में परेशानी महसूस करती हैं। क्योंकि वे पुरुष के सामने पर्दा नहीं हटा सकतीं। इसे ध्यान में रखते हुए इस बार चुनावों में ऐसी महिलाओं के लिए सेंटर पर अलग से महिला नियुक्त की जाएगी।


जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि चुनाव में पहली बार वोट करने जा रहे युवाओं को ज्यादा से ज्यादा लाने का लक्ष्य है। बहुत से युवा किसी भी दल के नेता को पसंद नहीं करते हैं। चुनाव आयोग ऐसे वोटरों को यह समझाकर जागरूक करेगी कि अगर आपको किसी भी दल का नेता पसंद नहीं है तो वह नोटा का इस्तेमाल करें।


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए