न्यूजीलैंड दौरे पर जीत के साथ टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं. भारत ने रविवार 26 जनवरी को ऑकलैंड में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में कीवियों को मात देकर जीत के साथ रिपब्लिक डे का तोहफा दे दिया. टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है.
टीम इंडिया की रिपब्लिक डे के दिन यह लगातार दूसरी जीत है. इससे पहले 26 जनवरी 2019 को भारत ने माउंट माउंगानुई में खेले गए वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 90 रनों से हराया था. सीमित प्रारूपों की बात करें तो यह भारत की 26 जनवरी के दिन तीसरी जीत है.
गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) की बात करें, तो इस दिन 1986 में एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में भारत को 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. फिर 26 जनवरी 2000 को एडिलेड वनडे में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 152 रनों से हराया था, जबकि इसी दिन 2015 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी वनडे बेनतीजा रहा था. इसके बाद 2019 में 26 जनवरी को माउंट माउंगानुई में भारत ने न्यूजीलैंड को वनडे में 90 रनों से हराया था.