रोहित शर्मा ने खोला खाता


जीलैंड ने गुरुवार को हेमिल्टन टी-20 के टाई के होने के बाद सुपर ओवर में 17 रन बनाए. 18 रनों का टारगेट टीम इंडिया के लिए कुछ भारी लग रहा था, लेकिन सुपर ओवर की अंतिम दो गेंदों पर हिटमैन रोहित शर्मा ने टिम साउदी को लगातार दो छक्के लगाकर टीम इंडिया को जिता दिया.


टी-20 इंटरनेशनल के इतिहास में भारत ने 20 रन (बिना किसी नुकसान के) बनाए, जो सुपर ओवर में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ा स्कोर है. वेस्टइंडीज ने 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी 19/0 बनाए थे.


मजे की बात है कि 32 साल के रोहित शर्मा ने टी-20 करियर में पहली बार रन बनाए हैं. भारतीय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा टी-20 खेल चुके रोहित को अपने 327वें मैच के दौरान सुपर ओवर में खाता खोलने का मौका मिला.


रोहित शर्मा ने अपने ओवरऑल टी-20 करियर में अब तक चार बार सुपर ओवर में बल्लेबाजी की है. टी-20 इंटरनेशनल की बात करें, तो उन्होंने पहली बार सुपर ओवर में बल्लेबाजी की. पिछली तीन पारियों में वह खाता नहीं खोल पाए थे. आखिरकार हेमिल्टन टी-20 के दौरान उन्होंने 4 गेंदों में नाबाद 15 रन ठोक दिए.


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए