रुड़की: शादी में खाना खाने से बिगड़ी 20 से ज्यादा लोगों की तबीयत, इलाज के बाद घर भेजा


उत्तराखंड के रुड़की में एक शादी समारोह में गाजर का हलवा व अन्य खाद्य पदार्थ खाने के बाद 20 से अधिक मेहमानों की तबीयत बिगड़ने का मामला सामने आया है। हालांकि, सामान्य उपचार के बाद सभी की तबीयत ठीक हो गई है। मामले में किसी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं दी गई है। 


 

जानकारी के अनुसार, कलियर क्षेत्र के एक गांव में शादी समारोह का आयोजन किया गया था। समारोह में गांव के अलावा आसपास के इलाकों से भी रिश्तेदार पहुंचे थे। दोपहर को खाना खाने के एक-दो घंटे बाद कुछ मेहमानों को उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी, उन्हें आनन फानन में अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

देखते ही देखते 20 से अधिक मेहमानों की तबीयत खराब हो गई। बीमार होने वाले मेहमानों में गांव के अलावा अन्य शहरों के लोग शामिल थे। सभी को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया।


सामान्य उपचार के बाद सभी की तबीयत ठीक हो गई। सभी का कहना था कि शादी में खाना खाने के बाद उल्टी दस्त की शिकायत होने लगी थी। मामले में किसी के खिलाफ पुलिस में शिकायत की नहीं दी गई है। उधर, सीएमएस डॉ. संजय कंसल कहना है कि गाजर के हलवे में खराब मावा इस्तेमाल होने की आशंका है। जांच के बाद ही मामला स्पष्ट होगा। 


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए