शेयर बाजार को बजट से बड़ी आस, इस बार हो सकते हैं ये ऐलान


हर साल पेश होने वाले बजट का शेयर कारोबारियों को भी बेसब्री से इंतजार होता है. बजट के दिन शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखा जाता है. इस साल तो शनिवार का दिन होने के बावजूद 1 फरवरी को शेयर बाजार खुल रहा है, जिस दिन बजट पेश होना है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट में क्या ऐलान करती हैं, इसके आधार पर शेयर बाजार की आगे की दिशा तय होगी.


तमाम अर्थशास्त्री और विश्लेषक यह उम्मीद कर रहे हैं क‍ि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए निर्मला सीतारमण कई उपाय करेंगी. आइए जानते हैं कि शेयर बाजार वित्त मंत्री से क्या उम्मीद कर रहा है और इस बार बजट में ऐसे क्या प्रमुख ऐलान किए जा सकते हैं, जिनका शेयर बाजार पर असर हो सकता है.


जीडीपी अनुमान घटने का होगा असर


रेलिगयेर ब्रोकिंग के वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च, अजित मिश्रा कहते हैं, 'हम भारतीय शेयर बाजार के बारे में अपने सचेत नजरिए को फिर दोहराते हैं. इसकी वजह यह है कि वैल्यूएशन काफी ख‍िंच चुका है और अब इसमें गिरावटआने लगी है. आईएमएफ ने भारत के ग्रोथ रेट को घटाकर 4.8 फीसदी कर दिया है, जिसकी वजह से शेयर बाजार से जुड़े लोग बजट से काफी कुछ उम्मीद कर रहे हैं. यह आने वाले दिनों में सभी सेक्टर की दिशा तय करेगा.'


पीएसयू के विनिवेश पर हो सकता है जोर


यस सिक्योरिटीज के सीनियर प्रेसिडेंट और रिसर्च हेड, इंस्टीट्यूटशनल इक्विटीज अमर अंबानी ने कहा, 'हाल के दिनों में उठाए गए कदमों और कॉरपोरेट के साथ प्रधानमंत्री की लगातार हो रही चर्चा की वजह से इस बजट से उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं. लेकिन यह जरूरत नहीं कि सभी उपाय बजट भाषण के द्वारा ही कर लिए जाएं. मोदी राज में पहले हमने यह देखा है कि कई बड़ी घोषणाएं बजट के बाद बाकी दिनों में होती हैं. ये हो सकता है कि ऐसे कई उपायों की घोषणा वित्त मंत्री बजट में कर दें, लेकिन उन्हें बाद में औपचारिक रूप दिया जाए.'  


अंबानी ने कहा, 'वित्तीय घाटे पर अंकुश और पीएसयू का विनिवेश ऐसे बड़े कदम हैं जो बाजार को उत्साहित कर सकते हैं. वित्तीय घाटा 3.7 फीसदी तक रहा तो यह राहत की बात मानी जाएगी क्योंकि बाजार इसके 4 फीसदी तक पहुंच जाने की उम्मीद कर रहा है.


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए