शेयर बाजार / सेंसेक्स 205 अंक गिरकर 41324 पर, निफ्टी 55 प्वाइंट नीचे 12170 पर बंद


शेयर बाजार मंगलवार को लगातार दूसरे दिन नुकसान में रहा। सेंसेक्स 205.10 अंक गिरकर 41,323.81 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान 41,294.30 तक फिसल गया था। निफ्टी की क्लोजिंग 54.70 प्वाइंट नीचे 12,169.85 पर हुई। इंट्रा-डे में 12,162.30 तक गिर गया था। कारोबारियों के मुताबिक प्रमुख कंपनियों के तिमाही नतीजे ज्यादा अच्छे नहीं रहने और कमजोर विदेशी संकेतों की वजह से भारतीय बाजार में सुस्ती है।


सेंसेक्स के 30 में से 22 और निफ्टी के 50 में से 37 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। एनएसई पर 11 में से 9 सेक्टर इंडेक्स नुकसान में रहे। रिएलिटी इंडेक्स सबसे ज्यादा 1.43% लुढ़क गया। दूसरी ओर मीडिया इंडेक्स सबसे ज्यादा 2.22% फायदे में रहा।


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए