9 करोड़ सालाना सैलरी पाने वाला सिटी ग्रुप का भारतवंशी बैंकर सैंडविच चुराता था, बैंक ने निलंबित किया


लंदन. ऑफिस की कैंटीन से सैंडविच चुराना 31 साल के बैंकर पारस शाह के लिए महंगा पड़ा। उनका सालाना पैकेज 9 करोड़ रुपए (1 मिलियन पाउंड) से ज्यादा का है। इन्वेस्टमेंट बैंक सिटीग्रुप ने जांच के बाद पारस को निलंबित कर दिया है। वे यूरोप, मिडल ईस्ट और अफ्रीका में सिटी ग्रुप के हेड थे।


फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक ने पारस को कई आरोपों के बाद निलंबित कर दिया, जिनमें से लंदन हेडक्वॉर्टर की कैंटीन से खाना चुराना (सैंडविच) भी शामिल है। हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि पारस ने कैंटीन से कितनी बार और कितने सैंडविच चुराए या कथित रूप से खाना चुराने का मामला कब सामने आया। ब्रिटिश मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले पर न सिटी बैंक और न पारस शाह ने अपना पक्ष रखा है।


2010 में ग्रेजुएशन किया था 



  • लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, शाह ने इकोनॉमिक्स में 2010 में यूनिवर्सिटी ऑफ बाथ से ग्रेजुएशन किया है। उनकी सिक्युरिटीज, ट्रेडिंग और रिस्क मैनेजमेंट में अच्छी दखल है। वह सिटीबैंक ज्वाइन करने के पहले सात साल तक एचएसबीसी से जुड़े रहे। उनका यह निलंबन उस वक्त हुआ जब बैंक के स्टाफ के वार्षिक बोनस का भुगतान होना है।

  • डेली मेल के रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसा ही एक मामला 2016 में सामने आया था। जब एक जापानी बैंकर को अपनी साथी की बाइक चुराने के आरोप में बैंक से निकाल दिया गया था। इसी तरह 2014 में ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट इन्वेस्टर सर्विस के एमडी को ट्रेन टिकट नहीं खरीदने के आरोप में ब्रिटिश फाइनेंशल सेक्टर वरिष्ठ पद पर सेवाएं देने पर रोक लगा दी थी।


 


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए