दिल्ली में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को लेकर एक बार फिर बवाल बढ़ गया है. बीती रात शाहीन बाग की तर्ज पर जाफराबाद और चांद बाग में भी मुस्लिम महिलाओं ने सीएए के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया. इससे शाहीन बाग-कालिंदी कुंज-सरिता विहार रोड, वजीराबाद-चांद बाग रोड और मौजपुर-जाफराबाद रोड बंद हो गए, जिसके चलते लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लिहाजा सड़क बंद करने के विरोध में CAA समर्थक और भारतीय जनता पार्टी के नेता कपिल मिश्रा भी सड़क पर उतर आए.
रविवार को जाफराबाद से करीब आधा किलोमीटर दूर CAA का समर्थन करने वाले लोग धरना प्रदर्शन पर बैठ गए. इस धरना प्रदर्शन में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा भी अपने समर्थकों के साथ शामिल हो गए. इस बीच मौजपुर के पास की एक गली से कुछ शरारती लोगों की भीड़ निकली और सीएए के समर्थन में धरना दे रहे लोगों पर पथराव कर दिया. इस भीड़ के निशाने पर कपिल मिश्रा और उनके समर्थक थे.
सीएए के समर्थन में धरना दे रहे लोगों पर पथराव होते ही अफरातफरी और भगदड़ मच गई. सभी लोग बेतहाशा भागने लगे. इसके तुरंत बाद जवाब में भी पथराव किया जाने लगा और धरना-प्रदर्शन जंग के मैदान में तब्दील हो गया. दोनों ओर से ईंट-पत्थर चलने लगे, तभी आक्रमक भीड़ ने पथराव करने के शक में एक शख्स की बुरी तरह धुनाई कर दी. हालांकि भीड़ में शामिल रहे लोगों ने उस शख्स को किसी तरह बचाया.
वहीं, बवाल के चलते हालात बेकाबू होने लगे और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए दिल्ली पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. इस घटना के बाद से इलाके में तनाव काफी बढ़ गया है, जिसके चलते भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. पैरामिलिट्री फोर्स को भी तैनात किया गया है और जाफराबाद और मौजपुर का पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया है. सुरक्षा बल इलाके में मार्च भी निकाल रहे हैं.
इस पथराव में कई लोग घायल हुए हैं, जिसमें प्रदर्शनकारी, स्थानीय लोग और पुलिस कर्मी शामिल हैं. दिल्ली पुलिस के एक सीनियर अफसर का कहना है कि मौजपुर में हुई पत्थरबाजी में कई पुलिस कर्मी और कुछ स्थानीय लोग भी घायल हुए हैं.