दुकानों में घुसकर मोबाइल चोरी करने और राह चलते महिलाओं से लूट करने वाले 5 बदमाश गिरफ्तार


इंदौर. हीरानगर पुलिस ने ऐसे पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो दुकानों मे घुसकर चोरियां करते थे। वहीं राह चलते महिलाओं से भी झपट्टा मारकर लूट करते थे। इस गैंग का सरगना एक नाबालिग है। 


डीआईजी रुचिवर्धन मिश्र के अनुसार टीआई राजीव भदौरिया की टीम ने मोबाइल लुटेरे दीपक पिता गोपाल शर्मा निवासी न्यू खातीपुरा, दीपक उर्फ टुल्ला पिता रमेशचंद्र भदौरिया निवासी गौरी नगर, राहुल पिता कमलेश माथने निवासी रुस्तम का बगीचा, किशन पिता सुंदरलाल बेलवंश निवासी गौरी नगर और एक नाबालिग को पकड़ा है। उनके पास से चोरी व लूट के 42 मोबाइल जब्त हुए हैं।


 
कैमरे में कैद हुआ तो पकड़ाई गैंग
नाबालिग अपने एक साथी को लेकर चार फरवरी को एक दुकान के पास घूम रहा था, जो कैमरे में कैद हो गया। इसकी सूचना एक युवक ने पुलिस को दी और कहा कि वे लूटपाट की बात कर रहे थे। पुलिस ने सर्चिंग कर दोनों को पकड़ा तो उनके पास से 7 मोबाइल जब्त हुए। फिर उन्होंने पूरी गैंग की जानकारी दी और कई मोबाइल मिले। आरोपियों ने परदेशीपुरा, बाणगंगा, विजयनगर, हीरानगर व एमआईजी थाना क्षेत्र से राहगीरों से लूटपाट भी की थी।


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए