इंदौर. हीरानगर पुलिस ने ऐसे पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो दुकानों मे घुसकर चोरियां करते थे। वहीं राह चलते महिलाओं से भी झपट्टा मारकर लूट करते थे। इस गैंग का सरगना एक नाबालिग है।
डीआईजी रुचिवर्धन मिश्र के अनुसार टीआई राजीव भदौरिया की टीम ने मोबाइल लुटेरे दीपक पिता गोपाल शर्मा निवासी न्यू खातीपुरा, दीपक उर्फ टुल्ला पिता रमेशचंद्र भदौरिया निवासी गौरी नगर, राहुल पिता कमलेश माथने निवासी रुस्तम का बगीचा, किशन पिता सुंदरलाल बेलवंश निवासी गौरी नगर और एक नाबालिग को पकड़ा है। उनके पास से चोरी व लूट के 42 मोबाइल जब्त हुए हैं।
कैमरे में कैद हुआ तो पकड़ाई गैंग
नाबालिग अपने एक साथी को लेकर चार फरवरी को एक दुकान के पास घूम रहा था, जो कैमरे में कैद हो गया। इसकी सूचना एक युवक ने पुलिस को दी और कहा कि वे लूटपाट की बात कर रहे थे। पुलिस ने सर्चिंग कर दोनों को पकड़ा तो उनके पास से 7 मोबाइल जब्त हुए। फिर उन्होंने पूरी गैंग की जानकारी दी और कई मोबाइल मिले। आरोपियों ने परदेशीपुरा, बाणगंगा, विजयनगर, हीरानगर व एमआईजी थाना क्षेत्र से राहगीरों से लूटपाट भी की थी।