ग्वालियर मेले में 672 करोड़ का कारोबार, पिछले सभी रिकॉर्ड टूटे; 15 फरवरी तक चलेगा मेला


ग्वालियर |  व्यापार मेले ने इस बार पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अब तक 45 दिन में 672 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार हो चुका है। मेला 15 फरवरी तक है, लेकिन इसकी अवधि बढ़ाई जा सकती है। इससे कारोबार भी बढ़ेगा। बीते साल मेले का कारोबार सर्वाधिक 515 करोड़ रुपए तक पहुंचा था और इसके पहले 2001-02 में 500 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ था। 


13700 वाहन बिके, शासन को 23 करोड़ का राजस्व मिला


रोड टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट के साथ आए ऑटोमोबाइल सेक्टर में अब तक 530 करोड़ रुपए की गाड़ियां बिक चुकी हैं। दो पहिया, तीन पहिया व चार पहिया के 13700 वाहन बिकने से शासन को करीब 23 करोड़ रुपए का राजस्व मिला है।


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए