ग्वालियर | व्यापार मेले ने इस बार पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अब तक 45 दिन में 672 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार हो चुका है। मेला 15 फरवरी तक है, लेकिन इसकी अवधि बढ़ाई जा सकती है। इससे कारोबार भी बढ़ेगा। बीते साल मेले का कारोबार सर्वाधिक 515 करोड़ रुपए तक पहुंचा था और इसके पहले 2001-02 में 500 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ था।
13700 वाहन बिके, शासन को 23 करोड़ का राजस्व मिला
रोड टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट के साथ आए ऑटोमोबाइल सेक्टर में अब तक 530 करोड़ रुपए की गाड़ियां बिक चुकी हैं। दो पहिया, तीन पहिया व चार पहिया के 13700 वाहन बिकने से शासन को करीब 23 करोड़ रुपए का राजस्व मिला है।