जामिया में एक बार फिर माहौल गर्म हो गया है. जामिया के गेट नंबर पांच के पास कुछ लोग जबरदस्ती घुस गए और नारेबाजी करने लगे. बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने जामिया के खिलाफ नारेबाजी की.
भीड़ में जुटे लोगों ने देश के गद्दारों को गोली मारो.. जैसे नारे लगाते हुए जामिया प्रदर्शन स्थल की तरफ घुसने की कोशिश की. हालांकि पुलिस वक्त पर पहुंच गई और लोगों को समझाने की कोशिश हो रही है. नारेबाजी करने वाले लोगों और पुलिस के बीच बातचीत चल रही है.
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणा के सोनीपत से तकरीबन 40 लोगों का एक दल साढ़े तीन बजे जामिया पहुंचा जिसमें शामिल सभी लोग नारेबाजी करने लगे. उनके हाथों में तिरंगा झंडा था. ये सभी लोग विवादित नारे लगा रहे थे. चूंकि प्रदर्शन स्थल पर पुलिस बल की पहले से तैनाती है, इसलिए ऐसे लोगों को रोक दिया गया. पुलिस ने बाद में सबको हिरासत में लिया और कालका जी भेज दिया. पिछले लगभग 50 दिनों से जामिया में सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा है.
गौरतलब है कि 'गोली मारो' वाला नारा हाल के दिनों में बेहद चर्चित रहा है. इस नारे की गूंज संसद तक सुनी गई है. विपक्ष गोली मारने वाले नारे पर बीजेपी को घेर रही है.
दरअसल दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अनुराग ठाकुर ने विवादित बयान दिया था. जनसभा में समर्थकों के बीच अनुराग ठाकुर ने ‘..देश के गद्दारों को, गोली मारो...’ के नारे लगवाए थे. चुनाव आयोग ने अनुराग ठाकुर के इस बयान पर कार्रवाई की थी और उन्हें बीजेपी स्टार प्रचारकों की लिस्ट से निकाल दिया था. इसके अलावा अनुराग ठाकुर पर 72 घंटे का बैन लगाया गया था.