कर्नाटक के हुबली में कोरोना वायरस के एक संदिग्ध मरीज की खबर मिली है. उसके लक्षणों को देखते हुए उसे हुबली के केआईएमएस अस्पताल में दाखिल कराया गया है. संदिग्ध मरीज का नाम संदीप है जो 18 जनवरी को चीन से मुंबई लौटा है. बाद में वह कर्नाटक चला गया. उसे रविवार को अस्पताल में दाखिल कराया गया. संदीप का सैंपल जांच के लिए पुणे भेजा गया है. एहतियात बरतते हुए उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.