केजरीवाल का एक और बड़ा कदम, मोहल्ला क्लीनिक के बाद अब मोहल्ला मार्शल


 


दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए डीटीसी बसों में मार्शल की तैनाती की थी. अब केजरीवाल सरकार अपने तीसरे कार्यकाल की शुरुआत में ही महिला सुरक्षा की दिशा में एक और बड़ा कदम उठा सकती है. प्रदेश सरकार अब चुनावी वादे को पूरा करते हुए जल्द ही दिल्ली के मोहल्लों में मोहल्ला मार्शल तैनात करने का ऐलान कर सकती है.


इसके लिए शुक्रवार को दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने महिला और बाल कल्याण विभाग के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम से मुलाकात की. मालीवाल और गौतम के बीच हुई मुलाकात के दौरान मंत्री ने मोहल्ला मार्शल तैनात किए जाने पर अपनी सहमति दे दी. इस दौरान एससी और एसटी समाज की महिलाओं के लिए वेलफेयर सेल बनाने की योजना पर भी चर्चा हुई.


गौरतलब है कि दिल्ली महिला आयोग ने बुराड़ी इलाके में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर सिविल डिफेंस अधिकारियों के साथ मिलकर मोहल्ला मार्शल नियुक्त किए थे, जिसके नतीजे संतोषजनक रहे थे. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी अपने घोषणा पत्र में भी आम आदमी पार्टी ने सभी इलाकों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए मोहल्ला मार्शल तैनात करने का वादा किया था.


अब, जबकि दिल्ली में एकबार फिर अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार का गठन हो चुका है, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष और मंत्री गौतम की मुलाकात के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि इससे संबंधित प्रस्ताव जल्द ही कैबिनेट की बैठक में लाया जा सकता है. दिल्ली महिला आयोग का कहना है कि पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसके नतीजे संतोषजनक थे, इसलिए इसे दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में लागू किया जाएगा.


Popular posts
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
आज की पॉजिटिव खबर:टीचर की नौकरी छोड़ रोटी बेचने का स्टार्टअप शुरू किया, दो साल में 30 लाख रुपये पहुंचा टर्नओवर