कोरोना से जूझ रहे चीन में भूकंप के झटके के बाद अफरातफरी


चीन में कोरोना महामारी का रूप धारण कर चुका है. चीन में कोरोना वायरस से अबतक 361 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 17 हजार से ज्यादा कन्फर्म केस सामने आ चुके हैं. कई देशों ने अपने नागरिकों को चीन न जाने की सलाह दी है, जबकि कुछ देशों ने चीन के लिए अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना को लेकर इंटरनेशनल हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा कर दी है. इस बीच कोरोना से जूझ रहे चीन में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.


कोरोना की मार झेल रहे दक्षिण पश्चिम चीन में आज सोमवार को भूंकप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के बाद चीन प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया और राहत बचाव का काम शुरू कर दिया गया है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने चाइना भूकंप नेटवर्कर्स सेंटर (CENC) के हवाले से बताया है कि इस भूकंप का केंद्र 30.74 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 104.46 डिग्री पूर्व देशांतर के बीच जमीन के करीब 21 किलोमीटर अंदर था, जबकि इसकी तीव्रता रिक्टल स्केल पर 5.1 मापी गई.  


चीन में भूकंप के बाद प्रभावित इलाकों में अब तक 150 लोगों को बचाया जा चुका है, जबकि 34 वाहनों को भूकंप प्रभावित इलाकों में राहत के लिए भेजा गया है. हांलाकि चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक अब तक किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. जिनतांग काउंटी के एक स्थानीय निवासी जांग हुन ने बताया कि करीब 10 सेकंड तक धरती हिली. भूकंप केंद्र से 38 किलोमीटर दूर चेंगडू इलाके में तेज झटके महसूस किए गए.


बताया जा रहा है कि सोमवार तड़के भूकंप के झटके महसूस करने के बाद लोग अपने-अपने घरों से निकलने लगे. भूकंप के बाद लोग सड़कों और खुले मैदान में बचने के लिए जमा हो गया. अक्सर एक तेज भूकंप के झटके के बाद कुछ और झटके आए हैं. ऐसे में लोगों में दहशत का माहौल है. जिनतांग इलाके के एक शख्स यी ने बताया कि उन्होंने भूकंप के तेज झटके महसूस किए. उसके बाद सबसे पहले उन्होंने अपने बच्चे को गोद में लिया और भागे. कुछ लोग रजाई से निकलकर अपनी कार में सवार होकर भागने लगे.


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए