मोबाइल रिपेयरिंग 300% तक महंगी, एलईडी-पंखे भी महंगे --कोरोना इम्पैक्ट


भोपाल . अब आपको स्मार्टफोन की रिपेयरिंग 300% तक महंगी पड़ सकती है। स्मार्टफोन का जो डिस्प्ले 1200 रुपए का आता था, अब वह 2000 रुपए का पड़ेगा यानी 67% महंगा। इसी तरह फोन का टच खराब होने पर इसके लिए तीन गुना तक ज्यादा पैसे देने होंगे। दरअसल, चीन का वुहान शहर कोरोना वाइरस की चपेट में हैं। इसके चलते चीन से आना और जाना बंद हो गया है।



 राजधानी में करीब 1000 दुकानों में केवल स्मार्टफोन रिपेयरिंग का ही काम होता है। ज्योति टॉकिज चौराहा और न्यू मार्केट समेत करीब एक दर्जन से अधिक जगहों पर मोबाइल मार्केट बन गए हैं। इन मार्केट्स में दुकान का संचालन करने वाले कुछ व्यापारी हर 10 से 15 दिन में एक बार चीन जाकर ये पार्ट्स लेकर आते हैं। लेकिन पिछले एक माह में कोई भी व्यापारी चीन नहीं गया। मोबाइल रिपेयरिंग शॉप चलाने वाले निमेष सेन ने बताया कि पिछले 15 दिनों में स्मार्टफोन में लगाए जाने वाले अधिकतर पार्ट्स 60 से लेकर 300% तक महंगे हो गए हैं।


आईटी और इलेक्ट्रानिक सामान बेचने वाले व्यापारियों की एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल सिंघल ने बताया कि डेस्कटॉप और लैपटॉप में काम आने वाले एसएसडी कार्ड और रैम की कीमतों में 20 से 30% तक की बढ़ोतरी हो चुकी है। सिंघल ने बताया कि जनवरी में चीन का नववर्ष का जश्न था। अब कोरोना वाइरस के कारण माल नहीं आ रहा।


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए