म्यूचुअल फंड्स -10% टीडीएस कैपिटल गेन्स पर नहीं, बल्कि 5000 रुपए से ज्यादा के डिविडेंड पर कटेगा


आयकर विभाग ने म्यूचुअल फंड्स पर टीडीएस को लेकर स्थिति साफ की है। विभाग ने मंगलवार को बताया कि 10% टीडीएस कटौती का जो प्रस्ताव बजट में रखा गया, वह फंड की यूनिट बेचने से होने वाले मुनाफे पर नहीं बल्कि डिविडेंड पर लागू होगा। वह भी तब जब एक साल में डिविडेंड की रकम 5,000 रुपए से ज्यादा होती है।


वित्त मंत्री ने बजट में ऐलान किया था कि डिविडेंड डिस्ट्रीब्यूशन टैक्स कंपनियों या म्यूचुअल फंड्स की बजाय डिविडेंड पाने वाले शेयरधारकों को चुकाना होगा। इसकी बजाय डिविडेंड भुगतान से पहले 10% टीडीएस कटौती का प्रस्ताव रखा गया था। इस पर म्यूचुअल फंड निवेशकों के मन में शंकाएं थीं। वे जानना चाहते थे कि म्यूचुअल फंड की यूनिट बेचने पर अगर कैपिटल गेन्स होता है तो क्या उस पर भी टीडीएस कटेगा? आयकर विभाग ने इस बारे में स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि टीडीएस कटौती सिर्फ डिविडेंड पर लागू होगी।


 


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए