राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ट्रैवल जरूरतों को पूरा करने के लिए 8,458 करोड़ रुपये की लागत से दो Boeing 777-300ER विमान खरीदे जाएंगे. इसके लिए बजट 2020 में 810.23 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. ये विमान अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के एयरफोर्स वन की तरह जबरदस्त सुरक्षा से लैस होंगे.
शनिवार को अपने भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि स्पेशल एक्स्ट्रा सेक्शन फ्लाइट (SESF) संचालन के लिए दो नए विमान खरीदे जाएंगे और इसके लिए वित्त वर्ष 2020-21 के बजट में 810.23 करोड़ रुपये का आवंटन किया जा रहा है. इसके पहले पिछले दो बजटों यानी 2018-19 और 2019-20 में करीब 4,741.85 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया था.
प्रस्ताव के मुताबिक दो नए Boeing 777-300ER विमान खरीदे जाएंगे. ये विमान अभी इन VVIP के बेड़े के लिए इस्तेमाल होने वाले 25 साल पुराने बोइंग 747 विमानों की जगह लेंगे. अभी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्राओं के लिए बोइंग 747 विमानों का इस्तेमाल किया जाता है. नए विमान जुलाई तक सेवा में आ सकते हैं.
इन विमानों पर एअर इंडिया वन (AI-1 या AIC001) का साइन होगा. यह साइन इस बात का संकेत होता है कि विमान में राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री सवार हैं. एयर इंडिया ने साल 2006 में अमेरिकी कंपनी बोइंग को 68 विमानों के ऑर्डर दिए थे. दोनों वीआईपी विमान भी इसी ऑर्डर का हिस्सा हैं. ये दोनों विमान सिर्फ VVIP की यात्राओं के लिए ही इस्तेमाल किए जाएंगे.