RBI 2020 में बढ़ा सकता है दरें, विश्लेषकों ने जताया अनुमान


वित्त वर्ष 2015-16 के लिए राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को 3.5 फीसद पर लाना एक चुनौती है, महंगाई के प्रभाव के कारण इस वर्ष RBI दरों में बढ़ोतरी कर सकता है, विश्लेषकों ने सोमवार को ये बातें कहीं।


उन्होंने बताया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण विनिवेश पर बहुत ज्यादा भरोसा करती हैं, विश्लेषकों के मुताबिक, सरकार ने 3.8 फीसद राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को पाने के लिए वित्त वर्ष 2019-20 में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया।


विकास दर को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से सरकार ने एक क्लॉज के उपयोग का सहारा लिया है, जिसके तहत वह राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंधन अधिनियम के तहत अपनी प्रतिबद्धताओं को 0.5 फीसद तक बढ़ा सकती है। यह लगातार तीसरी बार है जब सरकार लक्ष्य हासिल करने से चूक गई। सरकार के रुख का स्वागत करते हुए विदेशी ब्रोकरेज बैंक ऑफ अमेरिका के विश्लेषकों ने लक्ष्य के लिए जोखिम को चिह्नित किया। 


Goldman Sachs के विश्लेषकों ने कहा कि सरकार निजीकरण की योजना पर काम कर रही है और यदि राजस्व संग्रह का अनुमान सही नहीं होता है, तो सरकार को फिर से खर्च में कटौती करनी होगी। ऐसा देखा गया है कि आम तौर पर राजकोषीय घाटे में वृद्धि महंगाई में वृद्धि के साथ होती है, जो पहले से ही आरबीआई के कम्फर्ट लेवल से बाहर है।


 


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए