सार्स से भी ज्यादा खतरनाक हुआ कोरोना वायरस, अब तक 811 की मौत


चीन में कोरोना वायरस अब महामारी की तरह फैल गया है. चीन में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़कर अब 811 पर पहुंच गया है. साल 2002 से 2003 के बीच जिस तरह से सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिन्ड्रोम (सार्स, SARS) ने तबाही मचाई थी, उससे कहीं ज्यादा बड़ी महामारी बनकर अब सार्स उभर गया है. सार्स की वजह से जहां 774 मौतें हुई थीं, वहीं अब कोरोना वायरस ने देखते-देखते 811 जिंदगियां निगल ली हैं.


सार्स की वजह से ने 774 लोगों मौत हुई थी वहीं 8,098 लोगों इससे संक्रमित हो गए थे. चीन और हांगकांग में इसका प्रकोप सबसे ज्यादा देखने को मिला था. चीन में फैली इस माहामारी के बाद दुनियाभर के देश दहशत में हैं. अमेरिका और जापन में भी एक-एक मौतें दर्ज की गई हैं.


समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक हर जगह वैज्ञानिक इस वायरस से निपटने के लिए उपचार की तलाश कर रहे हैं, हालांकि कोई कारगर दवा अब तक सामने नहीं आई है. कोरोना वायरस का संक्रमण वुहान के पशु बाजार से दिसंबर 2019 में फैला था. इस बीमारी की असर वुहान में ही सबसे ज्यादा है. सबसे ज्यादा मौतें वहीं दर्ज की गई हैं.


चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक उन्हें 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों और शिंजियांग प्रोडक्शन एंड कंस्ट्रक्शन कॉर्प्स से शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कन्फर्म 2,656 नए मामलों और 89 मौतों की जानकारी मिली है. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के हवाले से बताया कि इन मौतों में 81 हुबेई प्रांत में, हेनान में दो, हेबेई, हीलोंगजियांग, अनहुई, शानडोंग, हुनान और गुआंग्झी ऑटोनोमस रीजन में एक-एक मौत हुई है.  शनिवार को 3,916 नए संदिग्ध मामले सामने आए.


शनिवार को ही 87 मरीज गंभीर रूप से बीमार पड़ गए और 600 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. चीन में कोरोना वायरस के पुष्ट हुए मामलों की संख्या शनिवार के अंत तक 37,198 तक पहुंच गई. इस बीमारी से कुल 811 लोगों की मौत हो चुकी है. चीन में 6,188 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है और 28,942 लोगों के वायरस से संक्रमित होने का संदेह जताया जा रहा है.


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए