हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई, लेकिन थोड़ी ही देर में बाजार ने बढ़त गंवा दी. कारोबार की शुरुआत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 25 अंकों की तेजी के साथ 41,166.72 पर खुला था. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 162 अंकों की गिरावट के साथ 40,979.62 पर बंद हुआ.
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 16 अंकों की तेजी के साथ 12,102.35 पर खुला था. कारोबार के अंत में निफ्टी 67 अंकों की गिरावट के साथ 12,031.50 पर बंद हुआ.
चीन में काेरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 900 से ज्यादा हो गई है, इसकी वजह से पूरे एशिया की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ रहा है. सोमवार को एशिया के कई प्रमुख शेयर बाजारों में गिरावट देखी गई. विदेशी बाजारों से मिले नेगेटिव संकेतों की वजह से सेंसेक्स में तो गिरावट आई थी, देश में ऑटो सेल्स के जनवरी माह में गिरावट की खबरों से बाजार और टूट गया. इसके अलावा घरेलू बाजार में अच्छी मुनाफावसूली भी देखी गई.
निफ्टी के सिर्फ 10 शेयरों में तेजी रही, जबकि 40 में गिरावट देखी गई. एनएसई के 976 शेयरों में तेजी और 1518 शेयरों में गिरावट देखी गई.
गिरने वाले प्रमुख शेयरों में जी एंटरटेनमेंट, एमऐंडएम, टाटा स्टील, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, भारती इन्फ्राटेल शामिल रहे, जबकि बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में यूपीएल, बजाज फाइनेंस, टीसीएस, कोटक महिंद्रा बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल थे. सभी सेक्टरवार सूचकांक लाल निशान में देखे गए.
पिछले सप्ताह हुई रिकवरी
बजट के बाद पिछले सप्ताह शेयर बाजार में जबरदस्त रिकवरी आई, जिसके कारण प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में पिछले सप्ताह के मुकाबले एक फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित मुख्य संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बजट वाले हफ्ते के मुकाबले 418.36 अंकों यानी 1.03 फीसदी की बढ़त के साथ 41,141.85 पर बंद हुए.
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित मुख्य संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सप्ताह के मुकाबले 136.25 अंकों यानी 1.14 फीसदी की तेजी के साथ 12,098.35 पर ठहरा.
बीएसई मिड-कैप सूचकांक पिछले सप्ताह के मुकाबले 442.70 अंकों यानी 2.86 फीसदी की तेजी के साथ 15,904.71 पर बंद हुआ और स्मॉल कैप सूचकांक 172.37 अंकों यानी 1.18 फीसदी की बढ़त के साथ 14,840.33 पर बंद हुआ.
गिरावट पर लिवाली बढ़ने से घरेलू शेयर बाजार में सप्ताह की शुरुआत तेजी के साथ हुई और सेंसेक्स शनिवार के विशेष सत्र की क्लोंजिंग के मुकाबले 136.78 अंकों यानी 0.34 फीसदी की तेजी के साथ 39,872.31 पर रूका जबकि निफ्टी 46.05 अंक यानी 0.39 फीसदी चढ़कर 11,707.90 पर ठहरा.
हालांकि सप्ताह के आखिरी सत्र में शुक्रवार को लगातार चार सत्रों की तेजी पर ब्रेक लग गया और सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 164.18 अंकों यानी 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 41,141.85 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 51.55 अंकों यानी 0.42 फीसदी फिसलकर 12,086.40 पर ठहरा.