थाइलैंड की महिला ने प्लेन में बच्चे को जन्म दिया, कोलकाता एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी


कोलकाता. दोहा से बैंकॉक जाने वाली कतर एयरवेज की एक फ्लाइट में थाइलैंड की महिला यात्री ने बच्चे को जन्म दिया। मंगलवार सुबह जब विमान हवा में था, तो महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हुई। तड़के 3 बजे उसने केबिन क्रू के सदस्य की मदद से बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद विमान की कोलकाता एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।


कोलकाता एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक, कतर एयरवेज की फ्लाइट संख्या क्यूआर-830 के पायलट ने एसओएस भेजकर मेडिकल इमरजेंसी के कारण लैंडिंग की अनुमति मांगी थी। इसके बाद विमान सुबह 3.09 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। 


मां और नवजात का स्वास्थ्य ठीक


विमान के लैंड होते ही डॉक्टरों के साथ मौजूद एयरपोर्ट की टीम ने महिला को अटैंड किया। प्राथमिक उपचार के बाद थाईलैंड की महिला और नवजात को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों स्वस्थ हैं। 


 


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए