वेटलिफ्टिंग / मीराबाई चानू ने नेशनल चैम्पियनशिप में 49 किलो वर्ग का गोल्ड जीता, वर्ल्ड रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंचीं


पूर्व वर्ल्ड चैम्पियन मीराबाई चानू ने मंगलवार को कोलकाता में चल रही सीनियर नेशनल वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड जीता। उन्होंने 49 किलो वर्ग में यह कामयाबी हासिल की। इस दौरान चानू ने 203 किलो वजन उठाकर अपना पुराना नेशनल रिकॉर्ड बेहतर किया। उन्होंने पिछले साल थाईलैंड में हुई वर्ल्ड चैम्पियनशिप में 201 किलो वजन उठाकर नेशनल रिकॉर्ड बनाया था। हालांकि, वे चौथे स्थान पर रही थीं। 


25 साल की इस वेटलिफ्टर ने नेशनल चैम्पियनशिप में स्नैच इवेंट में 88 किलो, जबकि क्लीन एंड जर्क में 115 किलो वजन उठाया। वे 203 किलो वजन उठाने के बाद वर्ल्ड रैंकिंग में चौथे स्थान पर आ गईं हैं। पहले दो स्थान पर चीनी वेटलिफ्टर हैं। इसमें जियांग हुईहुआ (212 किलो) और होऊ जिहुई(211 किलो) शामिल हैं, जबकि तीसरे स्थान पर कोरिया की रि सॉन्ग (209 किलो) हैं।


इससे पहले यूथ ओलिंपिक चैम्पियन जेरेमी लालरिंनुंगा (17 साल) ने सोमवार को पुरुषों के 67 किलो वर्ग में गोल्ड जीता था। मिजोरम के इस वेटलिफ्टर ने कुल 299 किलो भार उठाया। हालांकि उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 306 किलो है, जो कतर इंटरनेशनल कप में किया था। जेरेमी 2018 में अर्जेंटीना में हुए यूथ ओलिंपिक गेम्स में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय हैं। 


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए