इंदौर/उज्जैन. ग्राहक बनकर इंदौर के 2 वाहन चोर समेत एक खरीददार को पुलिस ने गिरफ्तार किया। हैंडल लॉक तोड़कर बुलेट समेत महंगी गाड़ियां बदमाश चुरा ले जाते थे। आरोपियों ने उज्जैन आगर रोड के युवक को 2 लाख की बुलेट मात्र 10 हजार रुपए में बेच दी थी।
महाकाल थाना पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले बदमाशों का खुलासा किया। पुलिस ने बताया कि नयापुरा इंदौर का लक्की पटेल साथी पारस उर्फ पलाश मौर्य खातीपुरा के साथ मिलकर वाहन चुराता है। दोनों ने आगर रोड के बदरखा गांव निवासी समीर पटेल को खाचरौद से चुराई 2 लाख रुपए कीमत की बुलेट 10 हजार रुपए में बेची थी। महाकाल थाना टीआई वास्कले ने बताया कि खरीददार ने यह बात परिचितों को बता दी थी, इसी कारण आरक्षक को यह मालूम चला तो आरोपी पकड़ में आए।
आरोपियों के पास से जब्त वाहनों में चार बाइक दो-दो लाख रुपए कीमत की है। इनमें दो गाड़ी इंदौर लक्ष्मीनगर रेलवे स्टेशन की पार्किंग से चुराई थी। मास्टर माइंड लक्की इंदौर पुलिस का निगरानी बदमाश है और जिलाबदर भी रह चुका है। इंदौर व खाचरौद पुलिस को भी सूचना दे दी है। वह भी वाहन चाेरों का कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट लेकर पूछताछ करेगी।
इधर, खाचरौद निवासी युनूस व उनका रिश्तेदार सोमवार को वाहन चोरों के पकड़े जाने की सूचना के बाद महाकाल थाने पहुंचे। पुलिस को बताया खाचरौद थाने से सूचना मिली थी कि महाकाल पुलिस ने कुछ वाहन चोर पकड़े हैं, जिनसे गाड़ियां जब्त हुई है, जाकर देख लो उनमें तुम्हारी बुलेट तो नहीं है। पुलिस ने गाड़ियां दिखाई तो युनूस व उनके रिश्तेदार ने कहा यह हमारी ही गाड़ी है। उम्मीद नहीं थी कि मिल जाएगी। पुलिस के अनुसार उक्त वाहन चोरी में खाचरौद का ही कोई समीर नामक युवक भी लिप्त है, जो रैकी कर वाहन चोरों को सूचना देता है। उसके पकड़े जाने पर अन्य गाड़ियों का खुलासा होगा।