चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना अब अमेरिका, यूरोप समेत पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा है. अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 264 लोगों की जान जा चुकी है. वहां मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. इस तरह से अमेरिका में अबतक कुल 2,484 लोगों की मौत हो चुकी है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक ट्रंप प्रशासन में संक्रामक रोग मामलों के टॉप विशेषज्ञ ने रविवार को आशंका जताई है कि अमेरिका में कोरोना से 1 से 2 लाख लोगों की मौत हो सकती है.
पीटीआई के मुताबिक नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इन्फेक्शियस डिजीज के निदेशक एंथनी फॉकी ने सीएनएन से बातचीत के दौरान कहा कि अमेरिका में कोरोना (COVID-19) के कई लाख मामले सामने आएंगे और 1,00,000 से अधिक लोगों की जान जा सकती है. अमेरिका में 10 दिन पहले कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 10,000 से कम थी, जो अब बढ़कर 1,42,735 हो गई है.
अमेरिका में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए फॉकी ने कहा, ''मैं जो देख रहा हूं, उसके आधार पर कहूंगा कि कोरोना से अमेरिका में 1,00,000 से 2,00,000 लोगों की मौत हो सकती है.'' उन्होंने कहा कि अमेरिका में कई लाख लोग कोरोना से संक्रमित होंगे. अमेरिका में कोरोना जंगल में आग की तरह फैल रहा है. अमेरिका के कुल संक्रमित लोगों की संख्या का 50 फीसदी न्यूयार्क में है.
इस बीच अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश में लागू वॉलंटियर लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला किया है. ट्रंप ने अपील की है कि लोग 30 अप्रैल तक घर में रहें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. बता दें कि अमेरिका में भारत की तरह पूर्ण रूप से लॉकडाउन लागू नहीं हुआ है. कई एक्सपर्ट्स ने इसकी मांग भी की थी लेकिन डोनाल्ड ट्रंप ने इसे नकार दिया.
हालांकि, प्रशासन की ओर से लोगों से कम भीड़ जमा करने, घरों में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है. बीते दिनों डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया था कि वह ईस्टर तक देश को खोलना चाहते हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि लॉकडाउन में कुछ ढील दी जा सकती है. लेकिन लगातार बढ़ते मौत के आंकड़ों की वजह से डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल डिस्टेंसिंग की मियाद को आगे बढ़ा दिया और 30 अप्रैल तक लागू कर दिया.