इटली में कोरोना महामारी ने कोहराम मचा रखा है. कोरोना को बेकाबू होता देख इटली की सरकार ने देश में लॉकडाउन को एक महीने तक बढ़ाने का फैसला किया है. इटली की सरकार जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा कर सकती है.
सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद कोरोना से सबसे बुरी तरह से प्रभावित इस देश में मौतें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक इटली में रविवार को भी 756 मौतें रिकॉर्ड की गईं. हालांकि उम्मीद की हल्की किरण ये है कि अब संक्रमण की दर में थोड़ी कमी आ रही है.
इटली में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या दुनिया में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. पहले नंबर पर अमेरिका है. यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1 लाख के पास पहुंच गई है. देश में अबतक 10779 लोगों की मौत हो चुकी है. रविवार को भी यहां 756 लोगों की मौत हुई है. रविवार को कोरोना से संक्रमित मामलों में 5217 का इजाफा देखने को मिला और ये आंकड़ा 97 हजार 689 तक पहुंच गया.