इटली में 1 लाख से ज्यादा संक्रमित, 10 हजार मौतें, बढ़ेगी लॉकडाउन की मियाद

इटली में कोरोना महामारी ने कोहराम मचा रखा है. कोरोना को बेकाबू होता देख इटली की सरकार ने देश में लॉकडाउन को एक महीने तक बढ़ाने का फैसला किया है. इटली की सरकार जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा कर सकती है.


सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद कोरोना से सबसे बुरी तरह से प्रभावित इस देश में मौतें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक इटली में रविवार को भी 756 मौतें रिकॉर्ड की गईं. हालांकि उम्मीद की हल्की किरण ये है कि अब संक्रमण की दर में थोड़ी कमी आ रही है.


इटली में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या दुनिया में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. पहले नंबर पर अमेरिका है. यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1 लाख के पास पहुंच गई है. देश में अबतक 10779 लोगों की मौत हो चुकी है. रविवार को भी यहां 756 लोगों की मौत हुई है. रविवार को कोरोना से संक्रमित मामलों में 5217 का इजाफा देखने को मिला और ये आंकड़ा 97 हजार 689 तक पहुंच गया.


 


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए